पीएम मोदी ने कार्रवाई के लिए सेना को दी खुली छूट, अमेरिका बोला- भारत और पाकिस्तान से शांति की अपील

Author Image
Written by
Kumar Praveen

कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में उपजे तनाव पर अमेरिका ने चिंता जताई है। अमेरिका ने दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की है। अमरीका दोनों देशों के संपर्क में है और चाहता है कि वे मिलकर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करें। अमेरिका ने अन्य विश्व नेताओं से भी दोनों पक्षों को यही संदेश देने का आग्रह किया है।एजेंसी, वाशिंगटन। पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत में तनाव चरम पर है। इस बीच अब अमेरिका का भी बयान सामने आया है। अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से तनाव न बढ़ाने का एलान किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान से स्थिति को और न बढ़ाने का एलान किया है।

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिका ने चिंता जताई है। अमेरिका ने दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की है। अमेरिका दोनों देशों के संपर्क में है और चाहता है कि दोनो देश मिलकर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करें। अमेरिका ने अन्य विश्व नेताओं से भी दोनों पक्षों को यही संदेश देने का आग्रह किया है।

Advertisement Box

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस बीच अब अमेरिका का भी बयान सामने आया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों से संयम बरतने और हालात को और बिगाड़ने से बचने की अपील की है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान से तनाव न बढ़ाने की सलाह दी है। साथ ही दोनों देशों के अपने समकक्षों भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार को फोन करके यही संदेश देने की योजना बनाई है।

दोनों पक्षों को यही संदेश देने का आग्रह किया

वहीं अमेरिका ने अन्य विश्व नेताओं से भी दोनों पक्षों को यही संदेश देने का आग्रह किया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने मंगलवार को सचिव रूबियो का बयान पढ़ते हुए कहा- हम दोनों पक्षों से संपर्क कर रहे हैं और निश्चित रूप से उन्हें स्थिति को और न बढ़ाने के लिए कह रहे हैं।

पाकिस्तान और भारत के विदेश मंत्रियों से बात कर सकते हैं

सचिव आज या कल तक पाकिस्तान और भारत के विदेश मंत्रियों से बात कर सकते हैं। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सचिव रूबियो अन्य राष्ट्रीय नेताओं अन्य विदेश मंत्रियों को भी इस मुद्दे पर देशों से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। ब्रूस ने यह भी कहा कि अमेरिका ने विदेश मंत्रियों के अलावा अन्य स्तरों पर भी भारत और पाकिस्तान से बात की है।

तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए

विदेश विभाग की तरफ से कॉल के संबंध पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई। सचिव रुबियो का बयान उन समाचार रिपोर्टों के कुछ घंटों बाद आया जिनमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र बलों को इस्तेमाल करने के तरीके लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण स्वतंत्रता दी है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद हुआ जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए।

हमले के कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था

वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह पहलगाम आतंकवादी हमले के कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कॉल पर कहा था भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले के अपराधियों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए दृढ़ संकल्प है’ जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि भारत न केवल हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को बल्कि उनके समर्थकों को भी सजा देने की इच्छा रखता है, जो पाकिस्तान की तरफ इशारा करता है।

 

विज्ञापन बॉक्स

Read Full News

गोली-बम के बिना ही दुश्मन की कमर तोड़ रहा भारत, अब पाकिस्तानी शिप की एंट्री पर बैन

Read Full News

इस बार होगा अंतिम फैसला, इशारों-इशारों में PM मोदी ने दी पाकिस्तान को खुली चेतावनी

Read Full News

गौरव गोगोई के बच्चे भारतीय नागरिक नहीं, 15 दिनों के लिए क्यों गए थे पाकिस्तान’; हिमंत सरमा का बड़ा दावा

Read Full News

आतंकी हाफिज सईद के लिए काल बनेगा लॉरेंस गैंग? पहलगाम हमले का बदला लेने की ठानी

Read Full News

Pahalgam Attack: आतंकियों ने की थी नरसंहार की रिकॉर्डिंग, यहां छुपाया था कैमरा; NIA की जांच में बड़ा खुलासा

Read Full News

पीएम मोदी ने कार्रवाई के लिए सेना को दी खुली छूट, अमेरिका बोला- भारत और पाकिस्तान से शांति की अपील

Read Full News

Banka News: बहन से छेड़खानी करने वाले की हत्या, सिर काटकर फेंका; 3 युवकों को किया गया गिरफ्तार

Read Full News

आतंक पर कड़े प्रहार की तैयारी, UNSC सदस्यों को साधने में लगा भारत; जयशंकर ने 7 देशों के मंत्रियों से की बात

Read Full News

अपने नेताओं पर राहुल का नियंत्रण नहीं है क्या? कांग्रेस पर बरसी बीजेपी; बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद की यह टिप्पणी

Read Full News

जागरण संपादकीय: शत्रु न चैन से रहेगा-न रहने देगा, ठंडे दिमाग से पाकिस्तान का शर्तिया इलाज जरूरी

Read Full News

पाकिस्तान के खिलाफ सैनिक, आर्थिक और कूटनीतिक तीनों मोर्चों पर कार्रवाई की जरूरत, कांग्रेस के पोस्टर की बीजेपी ने की थी निंदा

Read Full News

पीएम के ट्रिपल टी फार्मूले से कैसे बदलेगा भारत का भविष्य? युग्म सम्मेलन में मोदी ने खुद बताया